3 सितम्बर 2013
मुंबई|
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रदर्शन के बाद फिल्मकार दिबाकर बनर्जी की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में भूमिका की तैयार के लिए कुछ दिन का अवकाश लेंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'शुद्ध देसी रोमांस' शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है।
फिल्म में लोकप्रिय जासूसी किरदार निभा रहे सुशांत कहते हैं कि उनकी भूमिका के लिए बहुत कुछ किया गया है। फिल्म लोकप्रिय बांग्ला लेखक शर्देदु बंधोपाध्याय की लिखी 33 जासूसी कहानियां में से एक पर आधारित है।
सुशांत ने सोमवार को यहां एक रेडियो स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा, "मैं 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रदर्शन के बाद 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की तैयारी के लिए दो से तीन महीने का अवकाश लूंगा। फिल्म के लिए बहुत कुछ किया गया है। इसमें 40 के दशक की हेयरस्टाइल, शारीरिक काया व उच्चारण की योजना बनाई गई है।"
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति चोपड़ा व नवोदित अभिनेत्री वाणी कपूर ने भी अभिनय किया है।