10 जनवरी 2014
मुंबई|
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने वजन कम कर लिया है और वह बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। वह कहती हैं कि वर्ष 2014 उनका होने जा रहा है। 38 वर्षीया इस अभिनेत्री ने गुरुवार को यहां रूबल नेगी की कला प्रदर्शनी के मौके पर कहा, "वास्तव में मैं 2013 से तैयारी कर रही हूं। मैं जानती हूं कि जब भी कोई कलाकार वजन घटाता है या पतला या चुस्त दिखने लगता है तो इसके पीछे हमेशा कोई एक वजह होती है। लेकिन मैं अपने जीवन के सभी पहलुओं के लिए सबसे बढ़िया समय के लिए तैयार हो रही हूं। पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से 2014 मेरा होने जा रहा है।"
सुष्मिता बेसब्री से दो फिल्म परियोजनाओं की घोषणा का इंतजार कर रही हैं। इनमें से एक की शूटिंग जुलाई में शुरू होनी है।
सुष्मिता ने कहा, "पेशेवर तौर पर आप निश्चित रूप से इस साल मुझे वापसी करते देखने जा रहे हैं। हमारे पास दो बहुत बढ़िया घोषणाएं हैं। आशा है कि वे घोषणाएं जल्द होंगी।"
इस अभिनेत्री को 'बीवी नं.1' और 'मैं हूं ना' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।