10 फरवरी 2014
लास एंजेलिस|
गायिका टेलर स्वीफ्ट अपने रुमानियत भरे पलों पर गीत लिखने के लिए जानी जाती हैं। स्वीफ्ट का कहना है कि गीत लिखने की प्रेरणा पार्टी में उन्हें न बुलाए जाने और किसी खास पुरुष के उन पर ध्यान न देने से मिली। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट कॉम' के मुताबिक, रेड यूके संगीत यात्रा का जिक्र करते हुए स्वीफ्ट ने कहा कि उन पर एक व्यक्ति ने ध्यान नहीं दिया, जिसे वह पसंद करती थीं।
उन्होंने कहा, "मैंने गीत लिखना इसलिए शुरू किया क्योंकि मुझे दावतों में नहीं बुलाया गया। मुझ पर उस लड़के ने ध्यान नहीं दिया, जो मुझे पसंद था।"
स्वीफ्ट का कहना है कि गीत लिखने से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। स्वीफ्ट का पूर्व में 'वन डायरेक्शन' बैंड के सदस्य हैरी स्टाइल्स और टेलर लॉटर से संबंध रहा है।