Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

थालिया की नई एलबम बाजार में

thalia s new album in market

 
20 नवंबर 2012

मियामी।  मेक्सिको की गायिका थालिया ने अपनी नई एलबम 'हाबितामे सीम्प्री' सोमवार को बाजार में उतारी। अलबम में रॉबी विलियम्स, गिल्बटरे सांता रोसा, माइकल बबल और प्रिंस रॉयस जैसे कलाकारों के साथ उन्होंने गीत गाए हैं। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक तीन साल के लंबे अंतराल के बाद थालिया अपनी पिछली एलबम 'प्रिमेरा फिला' सहित 'तोमामे ओ दिजामे' और 'कोन लोस आओस क्वे मी क्व ेदन' जैसे गीतों के साथ सामने आईं थीं। अपनी नई एलबम में थालिया ने अंग्रेजी के गायकों लियोनेल ग्रासिया, जीसस नवारो और एक समय उनके साथी रहे एरिक रूबिन के साथ काम किया है।


थालिया ने अपने नए एलबम के बारे में बताया कि यह उनके करियर में अब तक की सर्वाधिक महत्वपूर्ण, चिंतनशील और भावनात्मक एलबम है। थालिया की अब तब चार करोड़ से ज्यादा एलबम की बिक्री हो चुकी है और सोशल नेटवर्क पर उनके प्रशंसकों की संख्या साठ लाख है।


थालिया के नए एलबम के कार्यकारी निर्माता उनके पति टॉमी मोत्तोला हैं।

More from: Entertainment
33779

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020