9 नवंबर 2013
मुंबई|
फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया ने 'पान सिंह तोमर' और अब अपनी आगामी फिल्म 'बुलेट राजा' के लिए चंबल के बीहड़ों के विभिन्न पहलुओं को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्हें लगता है कि वह इस जगह से प्यार करते हैं, जिसके चलते हर फिल्म में उसे लेने का प्रयास करते हैं। धुलिया ने एक बयान में कहा, "मुझे चंबल से गहरा जुड़ाव महसूस होता है।"
उन्होंने कहा, "बहुत अजीब-सा जुड़ाव लगता है। ऐसा लगता है, मैं पिछले जन्म में यहां था। एक रिश्ते जैसा अहसास होता है।"
चंबल को इसके ऊबड़-खाबड़ भूभाग के लिए जाना जाता है। वहीं, धुलिया हर छोटी से छोटी चीज को कैमरे में विस्तार से कैद करने के लिए जाने जाते हैं।
29 नवंबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'बुलेट राजा' उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित है। इसमें सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल, विद्युत जांभवाल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर और चंकी पांडेय भी हैं।