17 सितम्बर 2013
मुंबई|
फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया फिल्मकार हंसल मेहता की नई फिल्म 'शाहिद' में नजर आएंगे। हंसल कहते हैं कि तिग्मांशु जैसे मित्रों के सहयोग से यह फिल्म और भी खास बन गई है। जब हंसल ने फिल्म में एक खास भूमिका के लिए तिग्मांशु से संपर्क किया तो वह तुरंत इसके लिए राजी हो गए थे। इससे भी बढ़कर उन्होंने इस अभिनय के लिए मेहनताने में एक सिक्के की भी मांग नहीं की थी।
हंसल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "तिग्मांशु साथी रहे हैं। मैं उनका काम तभी से पसंद करता हूं, जब वह टेलीविजन के लिए निर्देशन करते थे। उन्हें 'शाहिद' में लेने का निर्णय त्वरित था। मेरे कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा ने कहा कि उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में कितना बेहतरीन अभिनय किया है। इसके बाद उन्हें लेने का निर्णय लिया गया।"
उन्होंने कहा, "'शाहिद' एक खास फिल्म है और तिग्मांशु जैसे मित्रों ने इसके लिए मेरा सहयोग कर इसे और भी खास बना दिया है।"
यूटीवी मोशन पिक्चर्स के निर्माण में बनी 'शाहिद' में राजकुमार यादव ने शाहिद आजमी के वकील की भूमिका निभाई है। फिल्म 18 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।