12 अप्रैल 2014
लंदन|
ब्रिटिश अभिनेता टॉम हार्डी का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं जो शराब और अन्य मादक पदार्थो की लत लगने के बाद भी जिंदा हैं। 'द डार्क नाइट राइजेज' अभिनेता टॉम 2003 से पहले शराब और अन्य अवैध मादक पदार्थो का सेवन करते थे।
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, टॉम मादक पदार्थो की लत को मृत्यु के करीब का अनुभव कहते हैं।
टॉम ने 'इस्क्वायर' पत्रिका को बताया, "मुझे बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि 'आप उस रास्ते पर उतर रहे हैं,जहां से वापस नहीं नहीं आ पाओगे। यह जानना तुम्हारे लिए जरूरी है।' और मेरे बचे हुए दिनों के लिए यह संदेश मेरे दिमाग में बैठ गया।"
उन्होंने कहा, "यह वास्तव में एक नए जीवन की शुरुआत है। मुझे खोने का खतरा नहीं होता तो मैं जिंदगी का मूल्य नहीं समझ पाता। ईमानदारी से कहूं तो मैं भाग्यशाली हूं जो जिंदा हूं।"