19 दिसंबर 2013
चेन्नई|
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के चौथे संस्करण में फ्रेंचाइजी चेन्नई राइनोज की नई एम्बेसडर चुनी गईं। चेन्नई राइनोज के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "तृषा हमारी टीम की एम्बेसडर होंगी। हम उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़कर बेहद खुश हैं। चूंकि वह चेन्नई की ही हैं, इसलिए हमें लगता है कि हमने उन्हें टीम में शामिल कर अच्छा किया है.. हम इससे बहुत खुश हैं।"
भारतीय क्रिकेट के कीर्ति स्तंभ सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को सीसीएल के चौथे संस्करण की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे।
इस अवसर पर हिंदी फिल्मों के स्टार अभिनेता सलमान खान सहित सभी टीमों के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है।
तमिल फिल्मों के अभिनेता विशाल कृष्णा चेन्नई राइनोज के कप्तान होंगे। चेन्नई राइनोज सीसीएल के शुरुआती दो संस्करणों का विजेता रहा है। जबकि तीसरे एवं आखिरी संस्करण की विजेता टीम कर्नाटक बुल्डोजर्स का नेतृत्व अभिनेता किच्चा संदीप करेंगे।