Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटें कमजोर वर्ग के लिए

rte, suprime court, twenty five percent seats for backward class in private schools

12 अप्रैल 2012

नई दिल्ली |  सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को शिक्षा के अधिकार कानून के उस प्रावधान की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा, जो गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीटें आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े तबके के बच्चों को देने का आदेश देता है। हालांकि अदालत ने स्पष्ट किया कि यह प्रावधान गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों पर लागू नहीं होगा।

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. एच. कपाड़िया, न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार और न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन की पीठ ने बहुमत से शिक्षा के अधिकार कानून की धारा 12 1सी की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा। इस धारा के तहत गरीब और कमजोर तबके के बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है।

यद्यपि, न्यायमूर्ति राधाकृष्णन ने इस धारा के तहत सीटें आरक्षित करने के प्रावधान को संवैधानिक रूप से वैध नहीं माना। उनका मानना था कि गैर सहायता प्राप्त किसी भी स्कूल को, चाहे वह अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक, 25 फीसदी सीटें आरक्षित करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

अदालत ने कहा कि यह फैसला गुरुवार से स्वत: प्रभावी हो जाएगा लेकिन अब तक हो चुके दाखिले इससे प्रभावित नहीं होंगे।

शिक्षा के अधिकार कानून के तहत सीटें आरक्षित करने के प्रावधान के विरोध में दाखिल विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया। ये याचिकाएं सोसायटी फॉर अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स, इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य ने दाखिल की थी।

याचिकाओं में कहा गया था कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत कमजारे तबके लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित करने के प्रावधान से बिना सरकारी हस्तक्षेप के शिक्षण संस्थान चलाने के उनके अधिकार का हनन होता है।

More from: Khabar
30492

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020