16 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अपने कैरियर के शीर्ष पर पहुंचीं सुपरमॉडल टायरा बैंक्स ने कहा कि है कि वह महत्वाकांक्षी और ज्यादा सफल व्यक्ति हैं। 40 वर्षीया बैंक्स की मंद पड़ने या रुकने की कोई योजना नहीं है।
वेबसाइट 'वोग डॉट को डॉट यूके' ने बैंक्स के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि यहां एक अजीब चीज है कि जब महिलाएं उच्च सफलता हासिल कर लेती हैं और उनके पास उच्च लक्ष्य होते हैं तो कभी-कभी ऐसा होता है जैसे 'तुम बैठ क्यों नहीं जातीं और एक बच्चा क्यों नहीं कर लेती?' मुझे पता है कि मैं एक ज्यादा सफल व्यक्ति हूं और इसके लिए मैं क्षमायचक नहीं हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं हाल के समय में मंद नहीं पड़ना चाहती, मैं और ज्यादा पाने वाली हूं।"
बैंक्स, रियलिटी टीवी शो 'अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' की निर्माता और मेजबान और 'ट्रृ ब्यूटी' की सह निर्माता हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने टॉक शो 'द टायरा बैंक्स शो' की मेजबानी भी की है।