6 जनवरी 2013
हैदराबाद|
तेलुगू फिल्मों के अभिनेता उदय किरण ने रविवार रात खुदकुशी कर ली। उन्हें उनके घर में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह 33 साल के थे। किरण ने यहां अपने श्रीनगर कॉलोनी स्थित फ्लैट में आधी रात के आसपास खुदकुशी कर ली, घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी विशिता किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। बार बार फोन करने पर भी जब किरण ने उनका फोन नहीं उठाया तो वह घबराकर घर वापस लौटीं और किरण को जुबिली हिल्स अपोलो हॉस्पीटल ले गईं, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि खुदकुशी की घटना की कोई वजह सामने नहीं आ पाई है। उनके घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
26 जनवरी 1980 को जन्में उदय ने तेलुगू फिल्म 'चित्ररम' से साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इसके बाद 'नुव्वु नेनु' और 'मानसांथा नुव्वे' जैसी कई सफल फिल्में कीं।
उन्होंने 'पोई' और 'पेन सिंगम' जैसी तमिल फिल्में भी की हैं।
पिछले साल अक्टूबर महीने में उन्होंने अपनी लंबे समय की महिला मित्र विशिता से शादी की थी।