Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बेटे की याथार्थवादी भूमिका को लेकर संशय था : भगनानी

vasu-on-jackie-0312201309871127
11 मार्च 2013

मुम्बई। निर्माता वाशु भगनानी का कहना है कि शुरू में उन्हें 'रंगरेज' में अपने बेटे के याथार्थवादी भूमिका करने को लेकर संशय था लेकिन बाद में निर्देशक प्रियदर्शन ने उन्हें इस पर राजी कर लिया। भगनानी ने यहां एक मुलाकात में कहा, "प्रियदर्शन का मानना था कि जैकी यह किरदार अच्छे से कर लेंगे लेकिन मुझे संदेह था। उस समय प्रियदर्शन ने 'अजब गजब लव' की शूटिंग शुरू कर दी थी।"

उन्होंने कहा, "संतोष शिवन और प्रियदर्शन जी ने मुझे फोन करके कहा कि मेरे लड़के में बहुत प्रतिभा है और यह कि मैं फिल्म देखकर दीवाना हो जाऊंगा। कुछ दिन पहले मैंने यह फिल्म देखी और वाकई मेरे बेटे ने बहुत अच्छा काम किया है।"

वाशु ने 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'बीवी नंबर 1', 'मुझे कुछ कहना है', 'रहना है तेरे दिल में' जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 'रंगरेज' जैसी फिल्म पहले कभी नहीं बनाई। 

उन्होने कहा, "मेरी फिल्म में ग्लैमर होता है, विदेश में शूटिंग होती है और 500 डांसर नाचते हैं। लेकिन जब मैंने जैकी के नजरिए से देखा तो लगा कि हमें नए जमाने की फिल्म बनानी चाहिए। मुझे पहले डर लगा था लेकिन अब खुशी है।

प्रियदर्शन निर्देशित 'रंगरेज' में प्रिया आनंद और राजपाल यादव भी हैं और यह 21 मार्च को प्रदर्शित हो रही है।
More from: samanya
34681

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020