5 फरवरी 2014
लास एंजेलिस|
वेरोनिका रॉथ के उपन्यास पर आधारित फिल्म 'डाइवरजेंट' भारत में 11 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। नील बर्गर निर्देशक विज्ञान-फंतासी फिल्म में शैलेन वुडली, थियो जेम्स, जोइ क्रैविट्ज और केट विंस्लेट हैं। वेरोनिका इन दिनों इस फिल्म की तारीफ करती दिख रही हैं।
वेरोनिका ने कहा, "मैंने ऐसी पटकथा पहले कभी नहीं पढ़ी थी। मैं इससे बेहद प्रभावित हूं कि कैसे यह किताब की असली कहानी से जुड़ी हुई है। यह देखना वाकई में रोचक है कि कैसे कलाकारों के रिश्ते ने किताब के किरदारों के रिश्ते को दिखाया है।"
'डाइवरजेंट' भविष्य के शिकागो पर आधारित कहानी है।
भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित होगी।