21 मार्च 2013
मुम्बई। मराठी फिल्म 'अनुमति' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रम गोखले को खुशी है कि उन्हें यह पुरस्कार इरफान खान के साथ मिला। इरफान को भी हिंदी फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। विक्रम ने यहां टीवी शो घर आजा परदेसी के सेट पर कहा, "इरफान बहुत अच्छे कलाकार हैं। मैंने उनके साथ काम नहीं किया है लेकिन उनकी कुछ फिल्में देखी हैं और 'पान सिंह तोमर' में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।' विक्रम ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इस पुरस्कार के लिए उनकी फिल्म पर विचार किया जा रहा है।
विक्रम गोखले ने 'भूल भुलैया', 'लाइफ पार्टनर', 'मैं ऐसा ही हूं', 'हम दिल दे चुके सनम' और अग्निपथ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।