12 फरवरी 2013
मुम्बई। फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि उनके भतीजे और 'मर्डर 3' के निर्देशक विशेष भट्ट ने उन्हें बताया था कि भट्ट बैनर तले बन रही फिल्मों की विषय वस्तु की गुणवत्ता में गिरावट आई है। महेश भट्ट 'मर्डर 3' के संगीत की सफलता पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "'मर्डर 3' एक ऐसी फिल्म है जिससे हमने 'मर्डर' के नए संस्करण में नयापन पैदा किया है। 'मर्डर' हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। इससे हमने पिछले 10 साल में काफी पैसा कमाया है। लेकिन ये मेरे भतीजे और मुकेश भट्ट के बेटे की ही हिम्मत थी कि उसने काफी समय से संजोए रखी हमारी कल्पना को चुनौती दी।'
उन्होंने कहा, "विशेष के मुताबिक इसमें कोई शक नहीं कि हम लगातार मजबूत होते गए, हमारी फिल्में बॉक्सऑफिस पर कमाई करने लगीं लेकिन विषय वस्तु कमजोर होती गई। विशेष ने इस कड़वी सच्चाई की तरफ हमारा ध्यान खींचा और फिर कहा कि अब मुझे कमान संभालने दो और इसे ठीक करने दो।"
'मर्डर 3' में रणदीप हूडा, अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन ने अभिनय किया है और फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।