1 अप्रैल 2014
चेन्नई|
अभिनेता विष्णु मंचू एक के बाद एक लगातार तीन मनोरंजक व्यावसायिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह जल्द राम गोपाल वर्मा निर्देशित मारधाड़ से भरपूर तेलुगू फिल्म 'राउडी' में नजर आएंगे। मंचू कहते हैं कि इस फिल्म ने बतौर एक अभिनेता उन्हें बदल दिया है। विष्णु ने आईएएनएस को बताया, "यह शायद पहली बार है जब मैंने हास्य विहीन फिल्म की है। मुझे लगता है कि 'राउडी' से मुझमें बहुत बदलाव आया है। यह भावुक कर देने वाले क्षणों से भरपूर एक व्यावसायिक फिल्म है।"
उन्होंने कहा, "राउडी' के बाद, मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि ऐसी भूमिकाएं चुनूं जो एक-दूसरे से अलग हों। मैंने बतौर एक अभिनेता भी राम गोपाल वर्मा से बहुत कुछ सीखा है और मैं इसे अपने जीवन में आगे ले जाने की उम्मीद करता हूं।"
'राउडी' रायलसीमा की पृष्ठभूमि में दो गुटों की कहानी है।
फिल्म चार अप्रैल को प्रदर्शित होनी है।