1 नवंबर 2013
मुंबई|
दिग्गज अभिनेता और विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबरॉय ने 'क्रिश 3' सरीखी फिल्म बनाने के लिए फिल्मकार राकेश रोशन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में खलनायक काल के किरदार ने विवेक को एक नया जीवन और आत्मविश्वास दिया है। गुरुवार को यहां फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर 66 वर्षीय सुरेश ने कहा, "काल की प्रशंसा करने का मतलब सीधे तौर पर निर्देशक राकेश रोशन की तारीफ है।"
उन्होंने कहा, "इस परिवार और राकेश रोशन ने विवेक को नया जीवन, नया आत्मविश्वास और नई शुरुआत दी है। मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे बेहतर फिल्म देखी है।"
पिता के बाद विवेक ओबरॉय ने भी राकेश रोशन की तारीफ की और उन्हें भारत का स्टीवन स्पिलबर्ग कहा।
विवेक ने कहा, "जो कुछ मेरे पिता ने कहा, वह एकदम सही है। मैंने आज (गुरुवार) पहली बार यह फिल्म देखी और मैं भूल गया कि मैं काल हूं। मैं बच्चे की तरह फिल्म का आनंद ले रहा था। मैं हंस और रो रहा था।"
'क्रिश 3' वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'कोई मिल गया' से शुरुआत करने वाली इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन प्रमुख भूमिका में हैं।