17 अक्टूबर 2013
मुंबई|
टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के पहले संस्करण के निर्णायक मंडल में रह चुके अभिनेता विवेक ओबेराय अब कार्यक्रम की दूसरे भाग की तैयारी कर रहे हैं। निर्णायक मंडल में विवेक ओबेराय के अलावा फिल्म निर्देशक अनुराग बसु और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी होंगी। ये तीनों ही कार्यक्रम के पहले संस्करण में थे।
विवेक ने कहा, "हम बहुत जल्द 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' का दूसरा भाग शुरू करेंगे। मेरे ख्याल से हम अनुराग दा, सोनाली और मेरे समय निकालने के मसले पर काम कर रहे हैं। उन्होंने हमारे समय को मिला लिया है और मेरे ख्याल से वह जल्द इसकी घोषणा करेंगे।"
जी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम पांच से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की प्रतिभाएं दिखाता है।
इस बीच विवेक अपनी दोस्त और अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के 'द बैचल्रेट इंडिया : मेरे ख्यालों की मल्लिका' से टीवी पर कदम रखने से बेहद खुश हैं। कार्यक्रम लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होता है। विवेक कामना करते हैं कि मल्लिका को उनका जीवनसाथी मिल जाए।