20 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
डिजायनर विविएन वेस्टवुड का कहना है कि वह कभी-कभार ही स्नान करती हैं और ऐसा वह पर्यावरण संरक्षण के लिए करती हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 72 वर्षीया वेस्टवुड ने कहा कि वह हर दिन स्नान नहीं करतीं। वह और उनके पति एक दूसरे के इस्तेमाल किए हुए पानी में स्नान करते हैं, क्योंकि वह पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ हैं।
पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा के नए अभियान के लिए विज्ञापन वीडियो में उन्होंने कहा, "घर में मैं हर रोज स्नान नहीं करती हूं। मैं सुबह थोड़ा बहुत धोना-पोंछना करके काम पर निकल जाती हूं। आप जो भी सोचें पर ऐसा करके आप पर्यावरण को मदद पहुंचाते हैं। हमें कहीं से तो शुरुआत करनी है।" वेस्टवुड एक प्रतिबद्ध शाकाहारी भी हैं।