Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

..जब सलमान खान की फूंक सरक गई !

when-salman-khan-was-so-tensed-0217201309871115
17 फरवरी 2013

मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान यूं बेझिझक अपनी बात कहने के लिए मशहूर हैं और अमूमन अपने बेलाग अंदाज से लोगों को हैरान कर देते हैं लेकिन बीते दिनों वो नौबत भी आ गई जब सलमान खान की फूंक सरक गई।
 
सलमान खान टेलीविजन पर एंकर रह चुके हैं लेकिन बड़े समारोह की एंकरिंग करते हुए वे भी घबराए हुए थे। शनिवार को 'स्टार गिल्ड अवार्ड-2013' समारोह की मेजबानी से ठीक पहले वह काफी घबराए हुए थे।
 
शनिवार रात सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम के दौरान सलमान ने संवाददाताओं से कहा, हर व्यक्ति जब पहली बार कोई काम करता है तो उसे घबराहट महसूस होती है। मैं भी इस दौरान काफी घबरा गया था। लेकिन मैंने भी सोचा कि चलो, इस तरह के समारोहों की मेजबानी करते वक्त कैसा महूसस होता है यह महसूस किया जाए।
 
उन्होंने बताया कि मेजबानी करना काफी मुश्किल काम है। आपको काफी कुछ याद रखना पड़ता है। लोगों की बातों को ध्यान से सुनना पड़ता है।
समारोह का आकर्षण रहे सलमान, पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी शैली में नजर आए और अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया।
 
मुंबई के यशराज स्टूडियो में श्निवार रात आयोजित हुए 'द रीनॉल्ट स्टार गिल्ड अवार्ड्स' समारोह में सलमान के अंदाज की अभिनेता अरशद वारसी ने भी ट्विटर पर तारीफ की है।
 
अरशद ने लिखा है, सलमान के साथ बात करना हमेशा ही आनंददायक होता है। समारोह के दौरान सलमान के साथ बीता वक्त शानदार था।
More from: samanya
34561

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020