29 अगस्त 2013
लंदन|
गायक, गीतकार और गिटार वादक विल्को जॉनसन नया संगीत एल्बम रिकॉर्ड कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जॉनसन को पता चला कि वह अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 66 वर्षीय जॉनसन ने कैंसर के उपचार के लिए कीमियोथेरेपी कराने से मना कर दिया था और इसके बजाय अपने संगीत करियर के अंतिम दौरे की शुरुआत की थी।
जॉनसन पूरी गर्मियों में अपने देश ब्रिटेन में कई समारोहों में प्रस्तुति देते रहे। पत्रिका 'मोजो' के अनुसार जॉनसन ने कहा, "कभी कभी मैं सोचता हूं कि असल में बात क्या है? कभी कभी मैं खुद को बेहद उदासीन और नीरस पाता हूं। लेकिन कभी न कभी तो सब कुछ खत्म होना ही है।"