25 फरवरी 2014
जोहांसबर्ग|
दिवंगत दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी विनी मादीकिजेला-मंडेलाने उनके जीवन पर बनी आगामी फिल्म से सोमवार को स्वयं को अलग कर लिया। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी। देश की राष्ट्रीय फिल्म एवं वीडियो फाउंडेशन (एनएफवीएफ) के मुताबिक, 'विनी मंडेला' फिल्म सामाजिक कार्यकर्ता और दिवंगत दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी की निजी और राजनीतिक जिंदगी प्रस्तुत करती है।
मंडेला ने बताया कि उन्होंने अपनी चिंता को लेकर फिल्म के निर्माता से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।
मंडेला ने सोमवार को कहा, "मैंने जीवन में संघर्ष देखा और मेरे बारे में कही गई बहुत सी बातें सुनीं। मैं समझती हूं कि वह मेरी और साथ ही मेरे लोगों की कहानी है जो कई पीढ़ियों को बताई जाती रहेगी।"
उन्होंने कहा कि वह अपनी कहानी सच्चाई और सही ढंग से बताया जाना पसंद करेंगी। उन्होंने मीडिया में आई उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि वह फिल्म के कलाकारों के खिलाफ हैं क्योंकि वे अंतर्राष्ट्रीय हैं।