मूलांक ६ (६, १५, २४). मुख्य ग्रह: शुक्र.
किसी भी महीने की ६, १५, २४ तिथियों को जन्म लेने वाले लोग मूलांक ६ के अंतर्गत आते है और आपका स्वामी ग्रह शुक्र होता है. शुक्र से शासित होने के कारण चमकदार जीवन शैली आपका मुख्य लक्षण होता है.
स्वास्थ्य- इस वर्ष आप स्वास्थ्य के मामले में तो अच्छा महसूस करेंगे परन्तु आपको इस वर्ष सामान्य से थोडा अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता होगी इसलिए खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
करियर- यह वर्ष मिश्रित परिणाम देता हुआ दिखेगा कुछ समय के लिए भाग्य पूरी तरह आपके पक्ष में तो कुछ समय बुरा इस लिए संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता है १५ मई से १५ जुलाई के बीच अधिक सावधानी से निर्णय लेने की आवश्यकता है.
धन- धन के क्षेत्र में भी यही बात देखने को मिलेगी कि कुछ समय के लिए धन का आगमन बहुत तेज़ी से होगा और फिर कुछ समय एक दम बंद रहेगा सिर्फ खर्च होता रहेगा.
शुभ रंग- गुलाबी रंग के साथ सफ़ेद रंग का भी इस्तेमाल अच्छा रहेगा.
विशेष समय- २१ सितम्बर से २४ अक्टूबर का समय बेहतर परिणाम देने वाला होगा.