मूलांक ५ (५, १४, २३). मुख्य ग्रह: बुध.
किसी भी महीने की ५, १४, २३ तिथियों को जन्म लेने वाले लोग मूलांक ५ के अंतर्गत आते है और आपका स्वामी ग्रह बुध होता है. बुध से शासित होने के कारण विस्तार करना आपका मुख्य लक्षण होता है.
स्वास्थ्य- यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा परन्तु इस मूलांक के युवाओं को सड़क दुर्घटनाओ से थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.
करियर- करियर में उन्नति दिखेगी. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े मूलांक ५ के लोगों के लिए सफल वर्ष रहेगा.
धन- धन के लिए वर्ष अच्छा है परन्तु धन आने के साथ खर्च भी बढेगा.
शुभ रंग- आपका मुख्य रंग हरा है और ये आपके लिए शुभ भी सिद्ध होगा इसके साथ ही सुनहरा रंग भी अच्छे परिणाम देगा.
विशेष समय- २३ मई से २३ जून और २३ अगस्त से २३ सितम्बर का समय ख़ास तौर पर अच्छा रहेगा.