मूलांक २ (२, ११, २०, २९). मुख्य ग्रह: चन्द्रमा.
किसी भी महीने कि २, ११, २०, २९ तिथियों को जन्म लेने वाले लोग मूलांक २ के अंतर्गत आते है और आपका स्वामी ग्रह चन्द्रमा होता है. चन्द्रमा से शासित होने के कारण रचनात्मकता आपका मुख्य लक्षण होता है.
स्वास्थ्य- इस वर्ष स्वास्थ्य लिहाज़ से थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है. मगर कोई बड़ी दिक्कत नही होगी. योग और ध्यान मददगार हो सकता है.
करियर- करियर सामान्य रहेगा परन्तु जोखिम लेने से बचना बेहतर रहेगा. जो लोग नौकरी में है या व्यवसाय कर रहे है उसे करते रहे बड़ा जोखिम लेने में हनी हो सकती है.
धन- वित्तीय स्थिति सामान्य ही रहेगी परन्तु इस वर्ष को आगे के लिए निवेश करने में प्रयोग कर सकते है जहां आपको परिणाम कुछ समय बाद मिलने हो.
शुभ रंग- मूलांक २ के व्यक्तियों के लिए सफ़ेद या हलके रंग अच्छे रहते है इस वर्ष लाल रंग का प्रयोग मनोबल को ऊँचा रखने के लिए फायदेमंद हो सकता है.
विशेष समय- २० जून से २५ जुलाई का समय अच्छा साबित होगा. इस समय-अवधि में किये गए कार्य अच्छे परिणाम देगे.