25 मार्च 2014
चेन्नई|
संगीतकार युवान शंकर राजा को हास्य-रोमांच से भरपूर आगामी तमिल फिल्म 'वडाकरी' में संगीत देना था, लेकिन उनकी व्यस्तता की वजह से अब उनकी जगह संगीतकार जोड़ी विवेक शिवा और मेर्विन सोलोमन ने ले ली है। फिल्म के निर्माता दयानिधि अझागिरी ने एक विज्ञप्ति में बताया, "मैं बताना चाहूंगा कि बीते साल के अंत में युवान शंकर राजा के व्यस्त होने की वजह से हम 'वडाकरी' में उनके साथ काम नहीं कर पाए। हालांकि, वह इसी फिल्म के लिए हमें एक यादगार गीत दे चुके हैं। हम गीत का प्रयोग फिल्म के लिए कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र की सिफारिश के बाद, एलबम पूरी करने के लिए हमने विवेक शिवा और मेर्विन सोलोमन को ले लिया। वे दोनों चार गीत लिख चुके हैं और पृष्ठभूमि के लिए भी लिखेंगे।"
श्रवण राजन निर्देशित 'वडाकरी' में जय और स्वाति रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन पर फिल्माया गया एक विशेष गीत भी है।