14 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
एक साल पहले पुनर्वास केंद्र गए अभिनेता-गायक जैक एफ्रोन की जीवनीशैली काफी बदल गई है। उनकी जिंदगी में ये बदलाव पुनर्वास केंद्र से वापस आने के बाद आए हैं। वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, सूत्रों ने बताया किम जैक अब अपना समय पटकथाएं पढ़ने, कसरत करने, बैठकें करने में बिताते हैं। अब वह हॉलीवुड की पार्टियों में नहीं जाते।
पिछले हफ्ते हुए एसएक्सएसडब्ल्यू फिल्मोत्सव अपनी नई हास्य फिल्म 'नेबर्स' के प्रचार के बाद 26 वर्षीय जैक ने कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।
पुनर्वास के दौरान जैक के साथ समय बिताने वाले उद्योग के एक सूत्र ने बताया, "एफ्रोन अब पूरी तरह से समझदार व गंभीर बनना चाहते हैं।"