Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

धार्मिक मामलों में दखलंदाजी सहन नहीं : अकाली दल

नई दिल्ली, 6 अगस्त

हरियाणा सरकार द्वारा अलग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के गठन की घोषणा का विरोध करते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता रतन सिंह अजनाला ने गुरुवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि धार्मिक संस्थाओं में किसी भी प्रकार की दखलंदाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लोकसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए अजनाला ने कहा कि अलग एसजीपीसी के गठन की घोषणा बहुत ही गलत कदम है। एसजीपीसी एक धार्मिक संस्था है। सिखों की धार्मिक भावनाएं इससे जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा, "एसजीपीसी कई सामाजिक कार्यो में जुटी हुई है। यह देश विदेश में सिखों की आवाज बुलंद करती है।"

केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, "अलग एसजीपीसी के गठन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे किसी भी प्रयास को जोरदार विरोध होगा। हमें लड़ना आता है। हमारी बात नहीं मानी गई तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।"

(IANS)

 

More from: Khabar
672

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020